सनी देओल को एंकर ने किया प्रपोज
सनी देओल इन दिनों थोड़ा दिखने लगे हैं। लोगों के बीच पहुंचने लगे हैं। हाल ही में वे प्रो रेसलिंग लीग की एक फाइट में पहुंचे। सनी को देख एंकर पॉप्पी जब्बल दंग रह गईं। फौरन रिंग में पहुंची और सनी को प्रपोज़ कर डाला। सनी थोड़ा शरमाए। फिर उन्होंने पॉप्पी को गले लगा लिया। हालांकि मुकाबले में सनी देओल की टीम पंजाब रॉयल्स अपना मुकाबला जयपुर निंजास से हार गई।