मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. siddhart malhotra couldn't answer if alia is jealous of jacquine
Written By

आलिया को है जैकलीन से जलन? सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं दे पाए जवाब

आलिया को है जैकलीन से जलन? सिद्धार्थ मल्होत्रा नहीं दे पाए जवाब - siddhart malhotra couldn't answer if alia is jealous of jacquine
इस हफ्ते के कॉफी विद करण के एपीसोड से जमकर मनोरंजन होने वाला है। इस बार काउच पर होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नाडींज। दोनों काउच पर आने के बाद बहुत करीब नजर आए और एक दूसरे के साथ फ्लर्ट का कोई मौका इन्होंने नहीं गवाया। जैकलीन ने तो यहां तक कह दिया कि वह सिद्धार्थ को बच्चे देना चाहती हैं। हां, आपने सही पढ़ा है।
 


 
इस खास एपीसोड के टीज़र वीडियो में, जैकलीन करण को कहती हैं कि सिद्धार्थ का नेचर बहुत फ्लर्ट करने का है। वह सिद्धार्थ को कहती हैं, "क्या तुम एक अनाथाश्रम हो, क्योंकि मैं तुम्हें बच्चे देना चाहती हूं।" 

 
 
बाद में होस्ट करण जौहर ने सिद्धार्थ से पूछा कि क्या आलिया भट्ट को जैकलीन से कोई दिक्कत है। अचानक पूछे गए इस सवाल का सिद्धार्थ कोई जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने पूछा, "आलिया को क्यों जलन होगी?" करण ने फिर मौके का फायदा उठाया और एक दूसरे के काफी नजदीक बैठे जैकलीन और सिद्धार्थ को देखकर जैकलीन से पूछा, "मुझे पता है तुम्हें ठंड लग रही है, क्या यह वही गर्माहट है जो तुम्हें चाहिए थी?"  
ये भी पढ़ें
देखिए, रनिंग शादी डॉट कॉम का ट्रेलर