• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Karan Deol, Baahubali
Written By

सनी देओल ने बेटे करण के लिए दिया इतना बड़ा बलिदान

सनी देओल ने बेटे करण के लिए दिया इतना बड़ा बलिदान - Sunny Deol, Karan Deol, Baahubali
सनी देओल इस समय अपने बेटे करण देओल को लेकर 'पल पल दिल के पास' नामक फिल्म बना रहे हैं जिसकी योजना उन्होंने बहुत पहले बनाई थी। सनी के बेटे करण को लेकर फिल्म बनाने की पहल कई फिल्मकारों ने की थी, लेकिन सनी ने सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया क्योंकि वे करण के करियर को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहते। इसीलिए करण की फिल्म वे खुद निर्देशित करना चाहते हैं। 
 
इस फिल्म पर सनी का ध्यान इतना अधिक है कि उन्होंने अपने बेटे की खातिर एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण फिल्म छोड़ दी है। बाहुबली और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म लिखने वाले लेखक के. विजयेन्द्र प्रसाद ने सनी को लेकर 'मेरा भारत महान' नामक फिल्म बनाने की योजना बनाई थी जिसका निर्देशन भी वे खुद करने वाले थे। विजयेन्द्र का मानना है कि उन्होंने सनी को ध्यान में रख कर स्क्रिप्ट लिखी है और सनी ही इस स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर सकते हैं। सनी को भी स्क्रिप्ट पसंद आई। 
 
सनी का करियर इन दिनों खास नहीं चल रहा है और इतने बड़े लेखक की फिल्म करना बहुत बड़ी बात है। विजयेन्द्र रिश्ते में एसएस राजामौली के पिता है जिन्होंने 'बाहुबली' निर्देशित की है। सनी के करियर में यह महत्वपूर्ण फिल्म हो सकती थी, लेकिन सनी 'पल पल दिल के पास' में व्यस्त हैं। वे वो डेट्स नहीं दे सकते जो विजयेन्द्र ने चाही है। बेटे करण की फिल्म सनी की प्राथमिकता है, लिहाजा उन्होंने बलिदान देते हुए विजयेन्द्र की फिल्म करने से मना कर दिया है। 
 
सुनने में आया है कि यह फिल्म अब बंद हो गई है क्योंकि यह फिल्म सनी के साथ ही विजयेन्द्र बनाना चाहते हैं। संभव है कि भविष्य में यह फिल्म बने। 
ये भी पढ़ें
शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए कपिल शर्मा लेंगे एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस का सहारा