रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Deol, Bhaiji Superhittt, Flop, Box Office
Written By

केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन, निर्माता को हुआ करोड़ों रुपये का नुकसान

केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन, निर्माता को हुआ करोड़ों रुपये का नुकसान - Sunny Deol, Bhaiji Superhittt, Flop, Box Office
सनी देओल की वर्षों से अटकी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' आखिरकार 23 नवम्बर को प्रदर्शित हुई। फिल्म से थोड़ी बहुत उम्मीद तो थी, लेकिन ये किसी ने नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप रहेगी। 
 
किसी तरह भैयाजी सुपरहिट ने बॉक्स ऑफिस पर एक सप्ताह पूरा किया। फिल्म मात्र 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और कई लोगों को तो पता ही नहीं चला कि यह फिल्म कब आई और कब गई। 
 
खबरचियों का कहना है कि यह फिल्म 50 करोड़ रुपये में तैयार हुई थी। अटक-अटक कर बनी इसलिए बजट बहुत बढ़ गया था। मुश्किल से 10 करोड़ रुपये वापस आए हैं। यानी कि फिल्म से जुड़े लोगों को 40 करोड़ का घाटा हुआ है। 
 
वैसे भी सनी देओल के लिए 2018 बहुत बुरा साबित हुआ। भैयाजी सुपरहिट जैसा हश्र यमला पगला दीवाना फिर से और मोहल्ला अस्सी का भी हुआ है। जरूरत है सनी देओल को थमने की, कुछ सोचने की ताकि वे अपने फैंस को अच्छी फिल्म दे सकें।