• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol announces new action film jaat actor first look poster out
Last Updated : शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 (15:41 IST)

सनी देओल के बर्थडे पर SDGM के टाइटल से उठा पर्दा, फिल्म से एक्टर का धमाकेदार लुक रिलीज

Sunny Deol announces new action film jaat actor first look poster out - Sunny Deol announces new action film jaat actor first look poster out
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल 19 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। सनी देओल ने बीते साल फिल्म 'गदर 2' से पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है। इसके बाद से उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वहीं अब एक्टर के जन्मदिन पर उनकी एक अपकमिंग फिल्म के टाइटल का खुलासा कर दिया गया है। 
 
इसके साथ ही फिल्म से सनी देओल का धमाकेदार लुक भी सामने आया है। बीते दिनों सनी देओल की एक फिल्म का ऐलान किया गया था, जिसे गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म का टेंटेटिव टाइटल SDGM रखा गया था, जो सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी के नामों का इनिशिल्स है। 
 
सनी देओल और गोपीचंद मलिनेनी की इस फिल्म का नाम 'जाट' होगा। माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी फिल्म 'जाट' के फर्स्ट लुक पोस्टर में सनी देओल दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर देखकर साफ है कि यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर होगी। 
 
पोस्टर में सनी देओल अपने हाथ में बड़ा सा पंखा पकड़े नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं एक्शन सुपरस्टार सनी देओल जी। आपके साथ काम करने और आपको #JAAT के रूप में पेश करने का सौभाग्य मिला। जीवन में एक बार मिलने वाले इस अवसर के लिए आपका धन्यवाद। #SDGM #JAAT है।
 
खबरों के अनुसार फिल्म 'जाट' की कहानी में देशभक्ति का तड़का भी है और दर्शक एक बार जब इसे देखेंगे तो चौंक जाएंगे। यह एक बिग बजट एक्शन मनोरंजक फिल्म है जिसमें एक मजबूत भावनात्मक कोर है। एक ऐसी शैली जिसमें सनी ने अपने करियर में महारत हासिल की है। 
 
फिल्म 'जाट' में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह. सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा नजर आने वाली हैं। फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने तैयार किया है।