• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Agastya Nanda got free food abroad for 2 years on being Amitabh Bachchans grandson Big B told the story
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (15:42 IST)

अमिताभ बच्चन का नाती होने पर अगस्त्य नंदा को विदेश में 2 साल तक मिला फ्री खाना, बिग बी ने सुनाया किस्सा

Agastya Nanda got free food abroad for 2 years on being Amitabh Bachchans grandson Big B told the story - Agastya Nanda got free food abroad for 2 years on being Amitabh Bachchans grandson Big B told the story
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इस शो पर 'भूल भुलैया 3' की स्टारकास्टर कार्तिक आर्यन और विद्या बालन शिकरत करने वाले हैं। इस दौरान ने अमिताभ अपने नाती अगस्त्य नंदा को लेकर एक किस्सा सुनाया। 
 
अमिताभ बच्चन ने बताया कि अगस्त्य जब न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहे थे, तब वह उनके नाम पर फ्री में खाना खाते थे। दरअसल, पहले पड़ाव में खाने से संबंधित एक सवाल के दौरान, अमिताभ बच्चन कलाकारों से पूछते हैं कि उन्हें अपने पेशे में खाने से संबंधित किन प्रतिबंधों का पालन करना पड़ता है। फिर वह विद्या बालन और कार्तिक आर्यन दोनों से उस खाने के बारे में पूछते हैं जिसके लिए वे मना नहीं कर सकते। 
 
इसपर विद्या जवाब देते हुए कहती हैं, दही चावल। जब भी मुझे सुकून चाहिए होता है, मैं दही चावल खाती हूं। स्ट्रीट फूड का आनंद लेने पर चर्चा करते हुए, उन्होंने एक किस्सा साझा किया और बताया, मैं चेंबूर में पली-बढ़ी हूं, जहां पोस्ट ऑफिस के पास एक वड़ा पाव स्टॉल हुआ करता था। सर, इसके बारे में सोचकर ही मेरे मुंह में पानी आ रहा है।
 
अमिताभ ने चेंबूर में लाजवाब गुलाब जामुन के लिए मशहूर एक जगह का ज़िक्र करते हुए कहा, वहां के गुलाब जामुन भी शानदार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण भारत में, हर किसी को दही चावल खाना अच्छा लगता है, जिस पर विद्या चुटकी लेती हैं, दही भात हर चीज का इलाज है।
 
इसके बाद कार्तिक ने बताया कि वह स्ट्रीट फूड के फैन हैं, और खासतौर पर उन्होंने एक चाइनीज़ स्टॉल का ज़िक्र किया जो जुहू में अमिताभ बच्चन के घर के पास है। उन्होंने बताया कि वह अपने संघर्ष के दिनों में उस स्टॉल पर जाया करते थे और आज सफल होने के बाद भी नियमित रूप से वहां जाते हैं, कभी-कभी, रात को लगभग 2 बजे भी। 
 
कार्तिक मज़ाकिया ढंग से कहते हैं कि वह यहां इतनी बार गए हैं कि उन्होंने उनके नाम पर एक डिश का नाम रखा, जिसे कार्तिक स्पेशल कहा जाता है। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने टिप्पणी की, सड़क के किनारे खाने के एहसास में कुछ खास है, और यह जगह मेरे घर के पास है, तो मैं ‘कार्तिक स्पेशल’ का लुत्फ उठाने के लिए वहां जाऊंगा। 
 
विद्या आगे कहती हैं, सर यदि आप वहां जाएंगे, तो वे शायद उस जगह का नाम बदल देंगे! इसके बाद अमिाताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा से जुड़े एक दिलचस्प वाकये की चर्चा की। उन्होंने बताया, न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान, अगस्त्य अक्सर पास के एक भारतीय रेस्तरां में जाते थे और उनकी नज़र ‘अमिताभ बच्चन’ नाम के एक व्यंजन पर पड़ी। काफी उत्सुक होते हुए, अगस्त्य ने स्टाफ से उस व्यंजन के बारे में पूछा। 
 
अमिताभ ने बताया, इसे खाने के बाद, उन्होंने उनसे कहा, आप जानते हैं, वह मेरे नाना हैं। शुरू में, उन्हें उन पर यकीन नहीं हुआ, तो अगस्त्य ने उन्हें अपने फ़ोन पर हमारी एक तस्वीर दिखाई, और परिणामस्वरूप, उन्हें वहां से फ्री खाना मिलना शुरू हो गया, जो पूरे दो साल तक मिलता रहा। कार्तिक हंसते हुए कहते हैं, 'सर, मैं जुहू में जब भी खाना खाने जाता हूं, वे मुझसे पूरी कीमत वसूलते हैं।'
 
बता दें कि इस शुक्रवार, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में, विद्या बालन और कार्तिक आर्यन का स्वागत किया जाएगा, जो जल्द ही बहुप्रतीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका और रूह बाबा के रूप में दिखाई देंगे। ट्विस्ट और टर्न से भरा, यह 'सवालों की भूल भुलैया' स्पेशल एपिसोड, हर तरह से रोमांचक होने का वादा करता है। 
ये भी पढ़ें
यह जोक पढ़कर हंसी नहीं रुकेगी : बीवी ने रखा करवा चौथ व्रत