सुनील शेट्टी के बेटे का धमाका... साइन की 3 फिल्म
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी को सलमान खान ने 'हीरो' के जरिये लांच किया था। फिल्म असफल रही और अथिया लगभग एक वर्ष से खाली बैठी हैं। खबर थी कि सुनील के बेटे अहान शेट्टी को भी सलमान ही लांच करने वाले थे, लेकिन अब उन्हें सलमान की बजाय साजिद नाडियाडवाला ने साइन कर लिया है।
साजिद ने एक-दो नहीं बल्कि पूरी तीन फिल्मों के लिए साइन किया है। साजिद के लिए अहान तीन फिल्म करेंगे। स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्दी ही साजिद फिल्मों की घोषणा करेंगे।