शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. suniel shetty talks about his fathers struggle says his worked as a sweeper
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (11:53 IST)

सफाईकर्मी का काम करते थे सुनील शेट्टी, मेहनत के दम पर बन गए उसी बिल्डिंग के मालिक

Safai Karmi
90 के दशक की मशहूर स्टार करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी हाल ही में डांस शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के मंच पर पहुंचे। शो में सुनील शेट्टी ने अपने पिता वीरपा शेट्टी और उनके संघर्षों के बारे में बात की। इस दौरान सुनील शेट्टी भावुक हो गए। 

 
सुनील शेट्टी ने बताया कि उनके पिता की जिंदगी कभी आसान नहीं रही और असल में उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया। एक्टर ने कहा, जब भी कोई मुझसे पूछता है, मेरा हीरो कौन है? मैं हमेशा कहता हूं कि मेरे पिता हैं। मुझे अपने पिता पर वास्तव में गर्व है कि वह किस तरह के आदमी थे और उन्होंने जिस अविश्वसनीय जीवन का नेतृत्व किया। 
 
सुनील शेट्टी ने कहा, वह जब महज 9 साल के थे तब मुंबई आ गए और उन्होंने सफाईकर्मी का काम किया। उन्होंने जिंदगी चलाने के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए उन्होंने कभी शर्म नहीं की। दिलचस्प बात यह है कि जिन इमारतों में उन्होंने एक क्लीनर के रूप में काम किया। वह वहां प्रबंधक बनने और आखिरकार उन्होंने उन इमारतों को खरीदा और मालिक बन गए। उन्होंने मुझे हमेशा सिखाया कि तुम जो करते हो उस पर गर्व करो और पूरे दिल से करो।
 
करिश्मा कपूर ने भी सुनील शेट्टी के ‍पिता से मिलने का अपना अनुभव साझा किया। एक्ट्रेस ने कहा, जब सुनील शेट्टी और मैं साथ काम कर रहे थे तो मुझे उनके पिता से मिलने का सम्मान मिला है। वह हमारी शूटिंग पर आते थे और गर्व से अपने बेटे को काम करते देखते थे। वह वास्तव में बहुत प्यारे इंसान थे।
 
ये भी पढ़ें
मस्तीखोर मिट्ठू देता है रोज गाली : फनी है ये चुटकुला