मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sultan, Salman Khan, Subhash Ghai, Sex
Written By

न गालियां, न सेक्स और न किस... फिर भी फिल्म ब्लॉकबस्टर

सुल्तान
सुल्तान फिल्म न केवल शानदार व्यवसाय कर रही है बल्कि फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है। फिल्म के कलेक्शन और आलोचकों की समीक्षाएं इस बात का सबूत हैं। 
फिल्म को लेकर सुभाष घई ने एक शानदार ट्वीट किया है। वे ट्वीट करते हैं कि न गालियां, न सेक्स, न किस। अच्छा लगा कि बॉलीवुड की मेनस्ट्रीम फिल्म सुल्तान सेक्स और हिंसा से दूर रहने के बावजूद ब्लॉकबस्टर है। 
 
एक तरह से घई ने उन फिल्म निर्माता-निर्देशकों पर तंज किया है जो फिल्म की सफलता के लिए इन तत्वों को आवश्यक मानते हैं। 

हाल में कुछ ऐसी फिल्में आई हैं जिनमें गालियों का खूब इस्तेमाल हुआ है। लेकिन वे नाकामयाब रहीं। इसी तरह द्विअर्थी और सेक्स से भरपूर फिल्मों को भी दर्शकों ने ठुकरा दिया। दूसरी तरफ 'सुल्तान' में ऐसा कुछ नहीं है बावजूद इसके फिल्म सफल रही है। 
ये भी पढ़ें
दु:खी होने पर बेटी सुहाना के साथ होता हूं: शाहरुख खान