सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. student of the year 2 actress tara sutaria wants to romance with ranbir kapoor and hrithik roshan
Written By

इन दो बॉलीवुड स्टार्स के साथ रोमांस करना चाहती हैं तारा सुतारिया

इन दो बॉलीवुड स्टार्स के साथ रोमांस करना चाहती हैं तारा सुतारिया - student of the year 2 actress tara sutaria wants to romance with ranbir kapoor and hrithik roshan
Photo : Instagram
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही तारा सुतारिया की पहली फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है और उनकी झोली में 2 और फिल्में आ गई है।


तारा ने कहा कि 'मेरे पास इस समय तीन फिल्में हैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन के बाद मैं अपनी दूसरी फिल्म मिलाप जावेरी की मरजावां की शूटिंग पूरी करूंगी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं। यह एक ऐसी ड्रामा लव स्टोरी है, जिसमें एक्शन-थ्रिलर भी भरपूर है। आप मुझे मरजावां में एकदम अलग अवतार में देखेंगे। मुझे लगता है कि इस तरह का रोल शायद ही किसी यंग एक्ट्रेस ने पहले कभी किया होगा।'
 
अपनी तीसरी फिल्म के बारे में तारा सुतारिया ने बताया कि यह निर्देशक मिलन लुथरिया की फिल्म है, जिसका टाइटल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह साउथ की सुपरहिट फिल्म आरएक्स 100 का रीमेक है। इस फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं।
 
अपने ड्रीम रोल, ड्रीम डायरेक्टर और ड्रीम हीरो के बारे में बताते हुए तारा ने कहा, मेरे ड्रीम डायरेक्टर करण जौहर और संजय लीला भंसाली हैं। मुझे इन दो लोगों के साथ जरूर काम करना है। ड्रीम एक्टर, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं, वह रणबीर कपूर और रितिक रोशन हैं, दोनों अभिनेता ही मेरे फेवरेट हैं। इनके साथ पर्दे पर रोमांस करना ही मेरा ड्रीम है। मेरा ड्रीम रोल फिल्म मुगले आजम में मधुबाला का किरदार है।
 
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में तारा सुतारिया के साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।