गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. south actress sai pallavi turned down a fairness cream endorsement deal worth rs 2 crore
Written By

साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी ने इस वजह से ठुकराया 2 करोड़ रुपए का फेयरनेस क्रीम विज्ञापन

साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी ने इस वजह से ठुकराया 2 करोड़ रुपए का फेयरनेस क्रीम विज्ञापन - south actress sai pallavi turned down a fairness cream endorsement deal worth rs 2 crore
तेलगु अभिनेत्री साईं पल्लवी अपनी पहली ही फिल्म 'फिदा' से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं थी। पल्लवी अपने अलग रोल के लिए जानी जाती हैं। अब साईं को लेकर एक दिलचस्प खबर आ रही है कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए का विज्ञापन करने से मना कर दिया है।


रिपोर्ट्स के अनुसार साईं ने 2 करोड़ रुपए की एक शानदार ब्रांड डील को ठुकरा दिया है। साईं पल्लवी को एक फेस क्रीम का विज्ञापन करने के लिए इतनी बड़ी राशि ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने इस डील को मना कर दिया। दरअसल, साईं को पिंपल्स की समस्या है ऐसे में उनका मानना है कि किसी फेयरनेस क्रीम का ऐड करना ठीक नहीं है। 
 
हालांकि उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें पिंपल्स के कारण इस अवसर को नहीं छोड़ने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन साईं पल्लवी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।

हाल ही में साईं पल्लवी ने सौंदर्य प्रसाधनों के बारे में अपनी नापसंद को लेकर बात करते हुए कहा था कि वह सुंदर दिखने के लिए कभी भी मेकअप का इस्तेमाल नहीं करतीं। साईं ने कॉस्मेटिक उत्पादों के समर्थन नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि उनका मानना है कि मेकअप के कारण कोई अच्छा नहीं दिख सकता। 
 
साईं के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में फिल्म अथिरन में फहाद फासिल के साथ काम करती नजर आई थीं। साईं फिलहाल सेल्वराघवन की फिल्म एनजीके की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इस फिल्म में वह सूर्या और राणा दग्गुबाती के साथ काम करती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला सुपरहिट है : महिलाओं की दो बड़ी समस्या आप भी नहीं जानते