शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sonu sood take a dig at kangana ranaut for pointing finger at bollywood
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (11:38 IST)

सोनू सूद ने कंगना रनौट पर साधा निशाना! बोले- यूनिटी की बात की जाती है लेकिन वास्तव में...

सोनू सूद ने कंगना रनौट पर साधा निशाना! बोले- यूनिटी की बात की जाती है लेकिन वास्तव में... - sonu sood take a dig at kangana ranaut for pointing finger at bollywood
कोरोनावायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों की मदद करने के बाद सोनू सूद की एक अलग ही पहचान बन गई है। सोनू सूद को मजदूरों का मसीहा तक कहा जाने लगा है। हाल ही में सोनू सूद ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री की एकता को लेकर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में यूनिटी की बात की जाती है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

 
साथ ही सोनू ने इंटरव्यू में ऐसे लोगों पर भी निशाना साधा है जो आए दिन फिल्म इंडस्ट्री को लेकर फालतू बयानबाजी करते रहते हैं। सोनू ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में कई बैरियर तो दिखते हैं लेकिन सबको जोड़ने वाली चेन कहीं गायब दिखती है। बॉलीवुड वाले वैसे तो यूनिटी की बात करते हैं। असलियत में ऐसा नहीं होता है।
 
साथ ही सोनू ने इस साल फिल्मी हस्तियों पर हुए मीडिया ट्रायल को लेकर भी बात की। सोनू सूद उन लोगों से भी निराश हैं जो लगातार बेवजह फिल्म इंडस्ट्री पर सवाल उठाते हैं। माना जा रहा है कि सोनू ने अप्रत्यक्ष रूप से कंगना रनौट पर निशाना साधा है।
 
सोनू ने कहा, यह वो इंडस्ट्री है जिसके लिए मैंने अपना घर, परिवार छोड़ा है। यह इंडस्ट्री वो है जो सपने पूरे करती है। अब जब लोग इस पर अंगुली उठाते हैं तो आप सोच सकते हैं कि यह हमें किस तरह से प्रभावित करता है। फिल्म इंडस्ट्री को अपने पुराने अनुभवों से सीखना चाहिए।

सोनू सूद ने बॉलीवुड में एकता की जरूरत बताते हुए कहा, हम सभी को एक बड़े परिवार के तौर पर सोचना होगा, लेकिन हम सभी को जोड़कर रखने वाली चेन गायब नजर आती हैं। लोग दूसरों से खुद को जोड़कर देख रहे हैं। कोई भी आपको सलाह देने या फिर सराहना करने नहीं आ रहा है। हर कोई परेशान लग रहा है।
 
बता दें कि सोनू सूद ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' बीच में ही छोड़ दी थी। इस बारे में सोनू ने पुराने इंटरव्यू में बताया कि कंगना ने बिना पूछे उनके कई सारे सीन्स काट दिए थे। इस कारण उन्होंने फिल्म से अलग होना उचित समझा।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद के पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं। इसमें अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'पृथ्वीराज' शामिल है। वहीं साउथ की फिल्मों में उनके पास आचार्य, थमिलरासन, अलुडू ऑदर्स जैसी फिल्में शामिल हैं।
 
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर के सामने विलेन बनेंगे बॉबी देओल