शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonchiriya director s commentary video abhishek chaubey defines characters of the film
Written By

सोनचिड़िया का नया वीडियो रिलीज, निर्देशक अभिषेक चौबे ने किरदारों को किया परिभाषित

सोनचिड़िया का नया वीडियो रिलीज, निर्देशक अभिषेक चौबे ने किरदारों को किया परिभाषित - sonchiriya director s commentary video abhishek chaubey defines characters of the film
आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म सोनचिड़िया का नया वीडियो सामने आया है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे 'डायरेक्टर्स कमेंटरी' नामक एक वीडियो के साथ फिल्म के विभिन्न किरदारों को परिभाषित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक चौबे इस वीडियो में प्रत्येक किरदार के बारे में विस्तार रूप विवरण करते हुए नजर आ रहे है और साथ ही चंबल में डकैतों के युग को दर्शाते हुए प्रत्येक प्रमुख किरदार के गुणों की व्याख्या दे रहे है।
 
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाया गया लखना कुछ हद तक एक पारंपरिक नायक है, जबकि मनोज बाजपेयी गैंग के नेता मान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, रणवीर शौरी फ़िल्म में मान सिंह के करीबी सहयोगी हैं, वही भूमि पेडनेकर उर्फ इंदुमती तोमर धमाल लड़ाई छेड़ देती है और वकिल सिंह यानी आशुतोष राणा एक निर्दयी पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।
 
इन दिनों सोनचिड़िया के निर्माता फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है और दर्शकों को सोनचिड़िया की दुनिया से रूबरू करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। सोनचिड़िया में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिलेगी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आएगा। इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नजर आएंगे। वही, फिल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में दिखाई देगी जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुई ट्रेलर में भी देखने को मिली।
 
मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत सोनचिड़िया में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी। मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गई सोनचिड़िया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।
ये भी पढ़ें
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर दोबारा साथ में नहीं करना चाहते हैं काम, ठुकराई बड़ी फिल्म!