• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sonal Chauhan, Arbaaz Khan, Kalpanik, Chitrangda Singh
Written By

इस 'खान' के साथ फिल्म करेंगी सोनल चौहान

सोनल चौहान
सोनल चौहान को जन्नत फिल्म के लिए जाना जाता है। आठ साल पहले फिल्म रिलीज हुई थी। हिट रही थी। कुछ कारणों से सोनल का करियर आकार नहीं ले पाया। इसी बीच सोनल को एक फिल्म मिली है जिसमें वे बॉलीवुड के इस 'खान' के अपोजिट है और परदे पर इस खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 
कौन है वो खान...
 

सलमान के भाई अरबाज खान के साथ सोनल दिखाई देंगी। फिल्म का नाम है 'काल्पनिक'। इसे राजेश नायर बना रहे हैं। फिल्म के निर्माता हैं समीर इंगले। 
सोनल नहीं थी पहली पसंद... अगले पेज पर 
 

फिल्म के लिए सोनल चौहान पहली पसंद नहीं थी। चित्रांगदा सिंह को उनकी जगह लिया गया था, लेकिन चित्रांगदा ने न जाने क्यों यह फिल्म छोड़ दी। उनकी जगह दूसरी हीरोइन को ढूंढा गया और तलाश सोनल पर आकर खत्म हुई। 
 
ये भी पढ़ें
पहले प्यार... फिर ब्रेक-अप... अब सुलह की तैयारी!