गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Soha Ali Khan and Kunal Kemmu blessed with a baby girl
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (14:13 IST)

प्यारी-सी बेटी के माता-पिता बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू

प्यारी-सी बेटी के माता-पिता बने सोहा अली खान और कुणाल खेमू - Soha Ali Khan and Kunal Kemmu blessed with a baby girl
मुंबई। अभिनेत्री सोहा अली खान और कुणाल खेमू शुक्रवार को एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बन गए। खेमू ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ इस खुशखबरी को साझा किया।
 
अभिनेता (34) ने लिखा, ‘यह खुशखबरी साझा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है कि इस पावन दिन पर हम एक खूबसूरत-सी बेटी के माता पिता बन गए हैं। आपके प्यार और दुआओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’ 
 
सोहा (38) और कुणाल ने वर्ष 2014 में सगाई की थी और 25 जनवरी 2015 को उन्होंने मुंबई में विवाह किया था। सोहा ने अप्रैल 2017 में अपने गर्भधारण की घोषणा की थी।
 
काम के मोर्चे पर सोहा आखिरी बार फिल्म ‘31th अक्तूबर’ में दिखी थीं जबकि कुणाल की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जुड़वा 2 : फिल्म समीक्षा