शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sofia Hayat, Six X, Sex, Ashmit Patel
Written By

इस अभिनेत्री ने जुलाई 2015 के बाद सेक्स नहीं किया

इस अभिनेत्री ने जुलाई 2015 के बाद सेक्स नहीं किया - Sofia Hayat, Six X, Sex, Ashmit Patel
सोफिया हयात की इमेज ऐसी एक्ट्रेस की है जो बेहद बिंदास है। अपने हॉट फोटो के जरिये वे अपने फैंस को खुश करती रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने 'नन' बन कर सभी को चौंका दिया। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि सोफिया इस तरह से यू टर्न लेगी।
मोहभंग 
सोफिया ने हाल ही में कहा है कि ग्लैमर इंडस्ट्री से उनका मोहभंग हो गया है। उन्होंने जुलाई 2015 के बाद सेक्स भी नहीं किया। हालांकि फ्री सेक्स और महिलाओं की आजादी की बात करने वाली सोफिया सेक्स को बुरा नहीं मानती हैं। उनका कहना है कि बिना प्यार के सेक्स करना बुरी बात है। 
 
ग्लैमर का बुरा असर 
सोफिया के मुताबिक इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सारी महिलाएं मेकअप करती हैं, प्लास्टिक सर्जरी कराती हैं और सुंदर बन जाती हैं। इससे उन लड़कियों पर गहरा असर होता है जो सुंदर नहीं हैं और इन एक्ट्रेस या मॉडल को वे सचमुच सुंदर मानती हैं। सोफिया का कहना है कि वे अब कभी भी मेकअप नहीं करेंगी। 
 
गरमा-गरम दृश्य 
सोफिया की फिल्म 'सिक्स एक्स' रिलीज होने वाली है जिसमें अश्मित पटेल के साथ उनके गरमा-गरम दृश्य हैं। सोफिया का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग वे बहुत पहले ही खत्म कर चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान दिखाई दे सकते हैं इस टीवी शो में!