• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sidharth malhotra shares funny hording featuring himself
Written By

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की मजेदार होर्डिंग शेयर

sidharth malhotra
भारत में अजीब होर्डिंग (विज्ञापन बोर्ड) दिखाई देना कोई नई बात नहीं। कई बार जानबूझकर और कई बार भाषा की कम समझ या गलती के कारण चौंकानेवाले बोर्ड दिखाई दे जाते हैं।


 
 सारे शहर बोर्ड्स से पटे रहते हैं ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब खुद को एक बेहद फनी होर्डिंग पर पाया तो वह शेयर किए बिना नहीं रह पाए और छा गए सोशल मीडिया पर।  


 

 
 
इस होर्डिंग में सिद्धार्थ एक कपड़ों के स्टोर के बोर्ड पर हैं। इसमें एक अन्य फीमेल मॉडल भी है। इस स्टोर का नाम फैशन हब है। इस पर लिखा है कि वे “JEANS PENTS (जींस पेंट्स), T-SHIRT (टीशर्ट), KAPREE (केप्री), SKARIT (स्कारिट), UNDERGARMENTS (अंडरगारमेंट्स)” बेचते हैं।  आप भी  देखिए सिद्धार्थ की यह ट्वीट।

 
ये भी पढ़ें
पासा पलटा, अखिलेश यादव बने सपा अध्यक्ष, अमरसिंह, रामगोपाल, नंदा और अग्रवाल निष्कासित