रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sidharth malhotra kiara advani leave for maldives for new year celebration
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (13:13 IST)

सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी कियारा आडवाणी, मालदीव हुए रवाना

Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बीच रिलेशन की खबरें अक्सर सामने आती रहती है। हालांकि दोनों ने कभी इस बारें में कभी खुलकर बात नहीं की है। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया।

 
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मालदीव जा रहे हैं। पिछले साल न्यू ईयर पर सिद्धार्थ और कियारा वेकेशन पर अफ्रीका गए थे। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी, लेकिन दोनों की तस्वीरों ने यह साफ कर दिया था कि दोनों अफ्रीका में हॉलिडे पर साथ हैं। 
 
सिद्धार्थ और कियारा में से किसी ने अपने अफेयर को लेकर अब तक कुछ भी कम्फर्म नहीं किया है, लेकिन दोनों के रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा होती रही है। 
 
खबरों के अनुसार दोनों के बीच प्यार की शुरुआत फिल्म 'शेरशाह' के सेट पर हुई। फिल्म में सिद्धार्थ कारगिर वॉर हीरो विक्रम बत्रा की भूमिका में हैं और कियारा उनकी लव लाइफ की भूमिका निभा रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
सिनेमा जगत के वे सितारे जिन्होंने 2020 में इस दुनिया को कहा अलविदा