शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sidharth and Jacqueline have a ball of a time in this BTS video of 'Baat Ban Jaaye'
Written By

सिद्धार्थ और जैकलीन का यह वीडियो हुआ वायरल

सिद्धार्थ और जैकलीन का यह वीडियो हुआ वायरल | Sidharth and Jacqueline have a ball of a time in this BTS video of 'Baat Ban Jaaye'
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'ए जेंटलमैन: सुंदर, सुशील, रिस्की' का गाना 'बात बन जाए' लोगों में बहुत प्रचलित हो चुका है। इसके बाद अभी दोनों एक्टर्स ने पर्दे के पीछे एक और फन वीडियो बनाया जो आजकल चर्चा में है। 
 
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि सिद्धार्थ और जैकलीन ने गाना बात बन जाए को बीच सॉन्ग बना दिया है, और इसका पर्दे के पीछे वाला मज़ा भी अब हमें देखने को मिलेगा जो कि बहुत ही बढ़िया है। 
 
सिद्धार्थ और जैकलीन ने इस पार्टी सॉन्ग पर मियामी के बीच पर खूब मस्ती की। इस पर्दे के पीछे वाले वीडियो से हमें सिद्धार्थ और जैकलीन का पार्टी एनिमल वाला साइड देखने को मिल रहा है। इस बारे में डायरेक्टर्स राज और डीके का कहना है कि हम ऐसा गाना बनाना चाहते थे जो सच में मज़ा लाए और मियामी की बीच पर वीकेंड का मज़ा दिलाए।  
 
जैकलीन ने अपने मज़ेदार अनुभव के बारे में बताया कि गाने को शूट करना मतलब ऐसा था जैसे रोज़ ही बीच पर पार्टी करना। पानी में हम कूदे और अपने आप को तरोताज़ा किया। सिद्धार्थ ने मुझे उठाकर पानी में फेंक दिया और उसके बाद ही गाने का असली मज़ा आया। 
 
'अ जेंटलमेन: सुंदर, सुशील, रिस्की' के दो गाने 'डिस्को डिस्को' और 'बात बन जाए' के बाद अब 'चन्द्रलेखा' भी रिलीज़ हो चुका है। फिल्म  'अ जेंटलमेन: सुंदर, सुशील, रिस्की' एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें सिद्धार्थ जुड़वा का रोल निभा रहे हैं और जैकलीन उनका प्यार काव्या बनी हैं। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। 
ये भी पढ़ें
सलमान और कैटरीना अब अबू धाबी में करेंगे शूटिंग