बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shweta bachchan taunts aishwarya rai in cryptic post says female wolf will overtake
Last Modified: गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (13:20 IST)

अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता ने ऐश्वर्या राय को मारा ताना! शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

अभिषेक के जन्मदिन के बाद बहन श्वेता नंदा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे ऐश्वर्या से जोड़कर देखा जा रहा है

shweta bachchan taunts aishwarya rai in cryptic post says female wolf will overtake - shweta bachchan taunts aishwarya rai in cryptic post says female wolf will overtake
Shweta Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार में बीते काफी समय से मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राव बच्चन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि बीते दिनों अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी।
 
वहीं अब अभिषेक के जन्मदिन के बाद बहन श्वेता नंदा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे ऐश्वर्या से जोड़कर देखा जा रहा है। इस पोस्ट में श्वेता ने मादा भेड़िया का नाम लेते हुए इसके स्ट्रेंथ की बात की है। 

श्वेता ने अपनी क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा, मादा भेड़िया हर उस चीज से जीत जाती है, जो उस पर हावी होना चाहती है। खुद को उस स्थान पर खींच ले जाती है जहां खुशी या राहत मिलती है। हो सकता है कि भेड़ियों से सीखने लायक कुछ हो, या हो सकता है कि हममें से कुछ पहले से ही सीख रहे हों।
 
अभिषेक के जन्मदिन के बाद श्वेता की इस पोस्ट ने फैंस को सोच में डाल दिया है। हालांकि इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स श्वेता को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये इशारा किसकी तरफ था।' एक अन्य ने लिखा, 'लगता है यही है लड़ाई का कारण।'
 
बीते काफी समय से खबरें आ रही है कि ऐश्वर्या राय ने बच्चन्स का घर छोड़ दिया है। वह अपनी बेटी आराध्या के साथ अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने रिलीज किया Love Storiyaan का ट्रेलर, दिखेगी दिल छू लेने वाली 6 प्रेम कहानियां