गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. श्रेयस तलपदे ने 11 साल पुरानी गलती के लिए मांगी माफी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (12:33 IST)

श्रेयस तलपदे ने 11 साल पुरानी गलती के लिए मांगी माफी

Shreyas Talpade apologises for 11 years old video from Kamaal Dhamaal Malamaal | श्रेयस तलपदे ने 11 साल पुरानी गलती के लिए मांगी माफी
श्रेयस तलपदे ने 11 साल पुरानी गलती के लिए माफी मांगी है। 2012 में एक फिल्म 'कमाल धमाल मालामाल' रिलीज हुई थी जिसमें श्रेयस ने अभिनय किया था। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति ली है। 
 
इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मिनी ट्रक श्रेयस की ओर आ रहा है। इस पर आगे की ओर ऊँ लिखा एक स्टिकर भी है। श्रेयस अपनी ओर आते हुए ट्रक को पैर से रोकते हैं और उनका पैर ऊँ लगे स्टिकर पर लगता है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर श्रेयस को निशाना बनाया जा रहा है। 


 
श्रेयस का ध्यान जब इस वायरल वीडियो की ओर गया तो उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। सोशल मीडिया पर लिखा कि शूटिंग के दौरान कई चीजें होती हैं। डायरेक्टर की मांग और समय की कमी जैसी कई बातें होती हैं। मैं अपनी बात को सही नहीं ठहरा रहा हूं। यह सब अनजाने में हुआ। मुझे ध्यान देना था। डायरेक्टर को बताना था। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।
 
इस फिल्म में नाना पाटेकर, ओम पुरी, परेश रावल जैसे अभिनेता ने भी काम किया था और निर्देशक थे प्रियदर्शन। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ-रेखा-जया प्रेम त्रिकोण : क्यों अधूरी रह गई अमिताभ-रेखा की लव स्टोरी?