बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 7 महीने पूरे होने वाले हैं। 14 जून 2020 को अभिनेता ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से लगातार इस केस पर सीबीआई जांच जारी है। लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। कई बॉलीवुड सितारें और फैंस सुशांत को न्याय दिलाने के लिए अब तक लगे हुए हैं।
शेखर सुमन उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक अभिनेता ने कई बार यह दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उनकी हत्या की गई है।
Every 14th of the month is a grim reminder that one more month has gone and we are still awaiting justice on Sushant's front.June 14th - jan14th.#JusticeForSushantSinghRajput
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) January 10, 2021
इसी बीच सुशांत शेखर सुमन ने सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए एक बार फिर बेहद ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, हर महीने की 14 तारीख एक गंभीर याद दिलाती है कि एक और महीना चला गया है और हम अभी भी सुशांत के लिए न्याय का इंतजार कर रहे हैं। 14 जून से लेकर 14 जनवरी।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। हालांकि बीते दिनों आईं रिपोर्ट्स में सीबीआई ने बताया कि सुशांत की हत्या को लेकर कोई पहलू सामने नहीं आया है। फिलहाल सीबीआई की टीम नए-नए उपकरणों के साथ अभिनेता के गैजेट्स की जांच भी कर रही है।