मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahrukh Salman Khan liked the title track of Loveyapa wished Khushi Kapoor and Junaid Khan
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (17:37 IST)

शाहरुख-सलमान खान को पसंद आया लवयापा का टाइटल ट्रैक, खुशी कपूर और जुनैद खान को दी शुभकामनाएं

movie Loveyapa
फैंटम स्टूडियोज और एजीएस एंटरटेनमेंट निर्मित प्रोड्यूस और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लवयापा' ने अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। इस फिल्म से आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। 
 
यह पहली बार है जब जुनैद रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। हाल ही में 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हुअ है। फिल्म के टाइटल ट्रैक ने रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच धूम मचा दी है। 
 
गाने को जुनैद और ख़ुशी की नई जोड़ी और इसके रोमांटिक अंदाज़ के लिए खूब सराहा जा रहा है। इसी बीच, शाहरुख़ खान और सलमान ख़ान से मिले खास कॉम्प्लिमेंट्स ने फिल्म को और चर्चा में ला दिया है। 
 
शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं और लिखा, इतना प्यारा गाना है यह। जुनैद जितना जेंटल। ऑल द बेस्ट ख़ुशी। मेरा ढेर सारा प्यार #लवयापा कपल और टीम को।
 
वहीं, सलमान ख़ान ने अपने सोशल मीडिया पर जुनैद ख़ान और ख़ुशी कपूर को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, लवयापा हो गया बेस्ट ऑफ लक जुनैद खान और खुशी कपूर। 
 
'लवयापा' मॉडर्न रोमांस की दुनिया में बसी एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जो शानदार परफॉर्मेंस, जोशीले म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स से सजी हुई है। प्यार के हर रंग को सेलिब्रेट करती 'लवयापा' हर उम्र के दर्शकों से जुड़ने का वादा करती है। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
जब दीपिका पादुकोण के मन में आने लगे थे सुसाइड के ख्याल