शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan son aaryan khan dating a blogger from london
Written By

क्या लंदन की ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं शाहरुख के बेटे आर्यन खान?

क्या लंदन की ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं शाहरुख के बेटे आर्यन खान? - shahrukh khan son aaryan khan dating a blogger from london
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं और वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द लायन किंग', जिसमें आर्यन ने सिम्बा नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है। वहीं पिता शाहरुख खान ने मुफासा के लिए रिकॉर्डिंग की।


आर्यन खान अपने स्वैग और स्टाइल के चलते एक बड़ा फैन बेस क्रिएट कर चुके हैं। इस बीच द लॉयन किंग के साथ ही साथ एक और वजह से आर्यन चर्चा आ गए हैं। दरअसल आर्यन को लेकर खबरें आ रही हैं कि इन दिनों वो किसी लड़की को डेट कर रहे हैं। 
 
खबरों के अनुसार आर्यन खान इन दिनों लंदन की एक ब्लॉगर को डेट कर रहे हैं। मालूम हो कि आर्यन पिछले कुछ समय से लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं और यहां ही वो इस लड़की को अपना दिल दे बैठे हैं।

खबरों की माने तो आर्यन की मां गौरी खान भी उस लड़की से मिल चुकी हैं। बेटे की पसंद से गौरी खान बेहद खुश हैं। गौरी को लगता है कि वो (आर्यन जिन्हें डेट कर रहे हैं) काफी स्वीट हैं।
 
आर्यन की फिल्मों की बात की जाए तो लंबे समय से चर्चा है कि वे फिल्ममेकिंग में काफी दिलचस्पी रखते हैं और जल्द ही बॉलीवुड में अपना ड्रीम डेब्यू कर सकते हैं। खबरों की मानें तो शाहरुख खान बेटे को हॉलीवुड में लॉन्च करना चाहते हैं।
आर्यन की बहन सुहाना ने कुछ समय पहले ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है और वे अब न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल से पढ़ाई करने जा रही हैं।  शाहरुख अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अगर सुहाना बॉलीवुड में आएगी तो उन्हें बहुत खुशी होगी। फिलहाल शाहरुख खान अपने बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला कमाल का है : वो मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी