2016 में शाहरुख-सलमान के अलावा अजय-रणबीर की भी होगी टक्कर
इस साल बाजीराव मस्तानी और दिलवाले की टक्कर होने जा रही है। अगले वर्ष जो टक्कर होगी वो 'रईस' और 'सुल्तान' की तो है ही, एक और ऐसी टक्कर होने जा रही है जिस पर सभी की निगाह होगी।
दिवाली 2016 पर अजय देवगन की 'शिवाय' रिलीज होगी तो करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल'। करण की फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। अजय और करण दोनों ही अपनी फिल्मों को दिवाली पर लाने की घोषणा कर चुके हैं और माहौल अभी से गरमाने लगा है।