• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahrukh khan hands over rights of Damini to Sunny Deol amid cold war
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (15:56 IST)

कोल्ड वॉर भुलाकर शाहरुख खान ने सनी देओल को दिए दामिनी के राइट्स

Damini
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अब अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दामिनी’ के रीमेक की तैयारी कर रहे हैं। चर्चा है कि ‘दामिनी’ के अधिकार पहले ही शाहरुख खान खरीद चुके थे लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए सालों पुरानी कॉल्ड वॉर भुलाकर इस फिल्म के अधिकार सनी देओल को सौंप दिए।

रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल फिल्म ‘दामिनी’ का रीमेक अपने बेटे करण देओल के लिए बनाना चाहते हैं। लेकिन इस फिल्म के राइट्स शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट के पास थे। ऐसे में जैसे ही शाहरुख खान को पता चला कि सनी देओल फिल्म ‘दामिनी’ का रीमेक बनाना चाहते हैं तो किंग खान लॉकडाउन शुरू होने से पहले मार्च में खुद उनके घर पहुंचे और देओल को फिल्म के राइट्स दे दिए।

सनी देओल और शाहरुख खान के बीच फिल्म ‘डर’ के दौरान आई दरार किसी से छुपी हुई नहीं है। दरअसल, फिल्म में विलेन को ज्यादा एहमियत देना सनी देओल को पसंद नहीं आया। इसके बारे में उन्होंने फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा से बात भी की लेकिन कुछ न हो सका। तभी से इन दोनों के बीच तनातनी चली आ रही है।

अब बात ‘दामिनी’ की करें, तो 1993 में रिलीज हुई इस फिल्म की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में की जाती है। फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, ऋषि कपूर और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इस फिल्म के लिए सनी देओल को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था।
ये भी पढ़ें
इरफान खान की फिल्म देखने 30 किमी दूर जाते थे गांववाले, अब इलाके का नाम बदलकर एक्टर को दी श्रद्धांजलि