शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh daughter suhana khan wants to date south korean pop singer kim jun myeon
Written By

इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान

इस एक्टर को डेट करना चाहती हैं शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान - shahrukh daughter suhana khan wants to date south korean pop singer kim jun myeon
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चा में रहती हैं। सुहाना बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही कई लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी है। सुहाना इन दिनों विदेश में अपनी पढ़ाई पुरी कर रही हैं। सुहाना के फिल्‍मी डेब्‍यू में अभी टाइम हो लेकिन इस बीच उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वह किस एक्टर को डेट करना चाहती हैं?
 
सुहाना से इंस्‍टाग्राम चैट सेशन के दौरान पूछा गया कि किस एक्‍टर को वह डेट करना चाहेंगी? इसके जवाब में सुहाना ने साउथ कोरियन पॉप सिंगर, एक्‍टर, गीतकार और मॉडल किम जुन म्‍यॉन (Kim Jun-myeon) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इन्हें'। 
 
सुहाना की तरह कोरिया की कई लडकियां किम जुन म्‍यॉन दीवानी है। वे स्टेज परफॉर्मेंस सुहो के बाद चर्चा में आ गए थे। सुहाना इस समय लंदन में पढ़ाई कर रही हैं। 
 
हाल ही में सुहाना ने अपने स्कूल में रोमियो-जूलियट नाम के एक प्ले में जुलिएट का रोल निभाया था। शाहरुख भी अपनी लाड़ली बेटी का प्ले देखने लंदन गए थे।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान जल्द ही नजर आएंगी विज्ञापन में, बनीं इस प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसेडर