साथ ही बेटे को बर्थडे विश करते हुए मीरा ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, 'कोशिश करो और जैन को बिना किसी किस पैच के ढूंढने की कोशिश करो। मेरी दुनिया को जन्मदिन मुबारक हो।

मीरा ने बेटे जैन के बर्थडे की तैयारियों के डेकोरेशन की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी, साथ ही कैप्शन में लिखा था कि- DIY Birthday Prep. शाहिद और मीरा के बेटे जैन की बर्थडे पार्टी में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर भी शामिल हुए थे।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई 2015 में शादी की थी। शाहिद कपूर और मीरा की उम्र में 13 साल का अंतर हैं। मीरा-शाहिद की एक बेटी मीशा भी हैं जिसका जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था।