गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office Report of Chhichhore starring Sushant Singh Rajput, Shraddha Kapoor
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 सितम्बर 2019 (12:09 IST)

Box Office : सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की छिछोरे का पहला दिन, शाम और रात को दर्शक बढ़े

Box Office : सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की छिछोरे का पहला दिन, शाम और रात को दर्शक बढ़े - Box Office Report of Chhichhore starring Sushant Singh Rajput, Shraddha Kapoor
सुशांत सिंह राजपूत की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल रही हैं और इसका असर 'छिछोरे' की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग पर पड़ा। 
 
सुबह के शो में काफी कम दर्शक देखे गए, लेकिन ज्यादातर दर्शकों को यह फिल्म अच्‍छी लगी और माउथ पब्लिसिटी का असर नजर आया। शाम और रात के शो में दर्शकों की संख्या में अच्‍छा-खासा इजाफा देखा गया। 
फिल्म ने पहले दिन 7.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जो बहुत अच्छा तो नहीं है, लेकिन सुबह की ओपनिंग को देखते हुए अच्छा माना जा सकता है। 
 
शनिवार और रविवार को कलेक्शन में शानदार बढ़त देखने को मिल सकती है। सिंगल स्क्रीन के मुकाबले मल्टीप्लेक्स में फिल्म को अच्छे दर्शक मिले हैं। 
 
दूसरे नंबर पर 'छिछोरे' 
जहां तक सुशांत की फिल्मों की ओपनिंग का सवाल है तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'छिछोरे' दूसरे नंबर पर है। उनकी चार टॉप फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन इस प्रकार हैं: 
 
1) एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी (2016): 21.30 करोड़ रुपये
2) छिछोरे (2019): 7.32 करोड़ रुपये
3) केदारनाथ (2018): 7.25 करोड़ रुपये
4) शुद्ध देसी रोमांस (2013): 6.45 करोड़ रुपये 
ये भी पढ़ें
राक्षस के साथ शादी : यह जोक है लाजवाब