सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahid kapoor picture with misha kapoor
Written By

पापा शाहिद से बातें कर रही हैं मीशा कपूर

पापा शाहिद से बातें कर रही हैं मीशा कपूर - shahid kapoor picture with misha kapoor
शाहिद कपूर फिलहाल अपनी फिल्मों में लगे हुए हैं लेकिन परिवार से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है। जब भी समय मिलता है, वे अपने परिवार के साथ उसे बिताना पसंद करते हैं। एक क्युट बेटी और एक प्यारी बीवी, शाहिद अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत खुश हैं। 
 
हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो पोस्ट किया है जिसमें वे अपनी क्युट बेटी मीशा कपूर के साथ बातें कर रहे हैं। मीशा अब बड़ी हो गई हैं और थोड़ी-थोड़ी बातें करने लगी हैं। 
 
दोनों का बातें और मस्ती करते हुए यह पिक्चर शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'जब आप जानते हैं। और कुछ मायने नहीं रखता।' 
 
 
दोनों का यह कैंडिड पिक्चर है। इसमें क्युट मीशा येलो फ्रॉक में नजर आ रही हैं और पापा शाहिद उन्हें मुस्कुराते हुए सुन रहे हैं। उनकी यह पिक्चर खूब वायरल हो रही है। 
ये भी पढ़ें
परिणीति चोपड़ा का एक और गाना 'मुझे तुम'