मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor, Meera Rajput
Written By

शाहिद की पत्नी मीरा की क्लासमेट ने खोली पोल!

शाहिद कपूर
सोशल मीडिया के जमाने में कोई किसी की भी पोल खोल सकता है। हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इसकी चपेट में आ गई हैं।
 
महिला दिवस के मौके पर मीरा ने कहा था कि बच्चों को छोड़ करियर को महत्व देने वाली महिलाएं बेहतर नहीं हैं। मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी के साथ एक घंटा बिताऊं और काम पर चली जाऊं। बात थोड़ी विवादास्पद थी और कामकाजी महिलाओं ने इसमें अपमान महसूस किया। 
 
मीरा के एक क्लासमेट को यह बात पसंद नहीं आई। उसने ने पोस्ट किया कि आज जो लड़की नारीवादी की बात कर रही है वह कॉलेज में नकचढ़ी हुआ करती थी। मीरा तो ड्रेसेस के आधार पर दूसरों को जज करती थी। तुम्हारी बातें सुन मुझे बुरा लगा। तीन साल तक हम एक ही कॉलेज और क्लास में थे। तुम्हारा यह बयान महज दिखावा था और तुम्हारी सोच भी छोटी है। 
 
अब मीरा इससे बैकफुट पर आ गई और शाहिद कपूर ने बीच में कूद कर मीरा को बचाने की कोशिश की। 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा को सुनील ग्रोवर ने दिया जवाब