क्या डॉन 3 बन रही है? शाहरुख ने दिया जवाब
शाहरुख खान की डॉन सुपरहिट सीरिज रही है और दर्शकों से उन्हें भरपूर प्यार भी मिला। शाहरुख के फैन बड़ी ही बेसब्री से इसकी तीसरी किश्त 'डॉन 3' का इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख ने हाल ही में इसके बारे में बातचीत में कहा कि डॉन ऐसी फिल्म है जिसका सीक्वेल बन सकता है क्योंकि हर बार फिल्म खत्म होने का तरीका इसी तरह से खास था। उन्होंने यह भी बता दिया कि दुर्भाग्य से फरहान अख्तर के पास डॉन 3 के लिए कहानी नहीं है।
डॉन 2006 में आई थी जो अमिताभ बच्चन 1978 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टॅर डॉन की रिमेक थी। 2011 में डॉन 2 रिलीज हुई।