• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Kaabil, Raees, Rakesh Roshan, Hrithik Roshan
Written By

किंग खान लौटे खाली हाथ!

शाहरुख खान
किंग खान शाहरुख को ना बहुत कम सुनने को मिलता होगा, लेकिन हाल ही में एक निर्माता-निर्देशक ने उन्हें खाली हाथ लौटा दिया। शाहरुख ने सोचा भी नहीं था कि ऐसा उनके साथ हो सकता है। 
कौन है वो निर्माता... अगले पेज पर
 

रईस और काबिल की टक्कर को टालने के लिए शाहरुख फिल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के पास इस उम्मीद से गए थे कि राकेश रोशन अपनी फिल्म को आगे-पीछे कर लेंगे। दो घंटे तक बातचीत चली, लेकिन सूत्रों के अनुसार शाहरुख को असफलता ही हाथ लगी। कहा जा रहा है कि राकेश रोशन ने स्पष्ट कर दिया कि वे अपनी फिल्म 'काबिल' 26 जनवरी को ही रिलीज करेंगे। 
राकेश पर था दबाव... अगले पेज पर
 

बताया जा रहा है कि राकेश रोशन पर उनके पुत्र रितिक रोशन और फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने दबाव डाला था कि फिल्म 26 जनवरी को ही रिलीज होगी और शाहरुख की मांग को अनसुना कर दिया जाए। वैसा ही राकेश ने किया। बाजीराव मस्तानी से एक बार मार खा चुके शाहरुख अब क्या करेंगे? आने वाले दिनों में जवाब मिलेगा।