मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Gauri Khan, Karan Johar
Written By

शाहरुख-गौरी की फोटो लगा रखी है इस निर्देशक ने अपने कमरे में

शाहरुख-गौरी की फोटो लगा रखी है इस निर्देशक ने अपने कमरे में - Shah Rukh Khan, Gauri Khan, Karan Johar
शाहरुख खान को यह निर्देशक अपना बड़ा भाई मानता है। गौरी खान को भाभी और बहन भी। कई हिट फिल्म बनाने वाले इस निर्देशक का कहना है कि शाहरुख ने ही उसका करियर बनाने में मदद की। यही कारण है कि शाहरुख और गौरी की वह इतनी इज्जत करता है कि उनकी फोटो इस निर्देशक ने अपने कमरे में अपने पैरेंट्स के साथ लगा रखी है। 
कौन है ये निर्देशक... अगले पेज पर
 
 

अभी भी आप इस निर्देशक का नाम पता नहीं लगा पाएं तो बता दें कि ये करण जौहर हैं। करण ने हाल ही में एक साक्षात्कार में बताया कि अपने कमरे में उन्होंने पैरेंट्स के फोटो के साथ शाहरुख-गौरी का फोटो लगा रखा है। अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय में वे अक्सर इन दोनों की सलाह लेते हैं। यही नहीं, वे रोजाना शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटे आर्यन से भी बात करते हैं। शाहरुख को लेकर करण अब तक 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माय नेम इज़ खान' जैसी फिल्में बना चुके हैं।