गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Emraan Hashmi, Sanjay Dutt, Sunny Leone, Baadshaho
Written By

शाहरुख खान, इमरान हाशमी के बाद अब संजय दत्त की बारी

शाहरुख खान, इमरान हाशमी के बाद अब संजय दत्त की बारी - Shah Rukh Khan, Emraan Hashmi, Sanjay Dutt, Sunny Leone, Baadshaho
सनी लियोन को भले ही आइटम सांग करने को मिल रहे हों, लेकिन नामी सितारों के साथ वे थिरकती नजर आ रही हैं। फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान, बादशाहो में इमरान हाशमी के साथ थिरकने के बाद वे अभिनेता संजय दत्त की आने वाली फिल्म ‘भूमि’ में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी। सनी अगले महीने ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ गीत की शूटिंग करेंगी।
 
इस गीत की धुन संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर ने तैयार की है जिसके बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं। डांस की कोरियोग्रफी गणेश आचार्य करेंगे।


 
सनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं निर्देशक उमंग कुमार और गणेश के साथ इस पर काम कर रही हूं। रिहर्सल पहले ही शुरू हो गई है। एक सख्त प्रशिक्षक गणेश ने कुछ कठिन स्टेप मुझे दिए हैं। मैं इसे करने में अपना बेहतर देने का प्रयास कर रही हूं। यह एक बेहतरीन धुन है जिसका युवा वर्ग आनंद लेगा।’’ 
 
फिल्म ‘भूमि’ 27 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री मधुबाला की प्रतिमा 'मैडम तुसाद संग्रहालय' में