गुरुवार, 13 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh Khan, Bajirao Mastani, Dilwale
Written By

बाजीराव से निपटने के लिए शाहरुख की विशेष रणनीति

शाहरुख खान
शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' के सामने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' प्रदर्शित हो रही है। लोग मान रहे हैं कि शाहरुख की फिल्म भारी पड़ेगी, लेकिन किंग खान 'बाजीराव' को हल्के से लेने के लिए तैयार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने फिल्म के प्रचार के लिए विशेष रणनीति बनाई है ताकि 'दिलवाले' देखने के लिए दर्शक आकर्षित हो। 
शाहरुख ने 20 दिवसीय मार्केटिंग रणनीति बनाई है जो शुरू हो चुकी है। इसके तहत रोजाना गाना, पोस्टर या 'दिलवाले' से जुड़ी नई बात दर्शकों के सामने रखी जा रही है। शाहरुख ने ही यह तय किया है कि किस गाने को पहले जारी किया जाए और किसे बाद में। जैसे 'गेरुआ' पहले जारी किया गया और 'मनमा इमोशन जागे' बाद में। 

 
रोहित शेट्टी के एक्शन को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि कितना कठोर परिश्रम किया गया है। फिल्म की कहानी को छिपाकर रखा गया है क्योंकि शाहरुख दर्शक को चौंकाना चाहते हैं। 
 
18 दिसम्बर को फिल्म प्रदर्शित हो रही है और उसी दिन तय होगा कि कौन सी फिल्म किस पर भारी है।