• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan wrap up shooting of ae watan mere watan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (14:00 IST)

सारा अली खान ने पूरी की 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, निभाएंगी यह किरदार

सारा अली खान ने पूरी की 'ऐ वतन मेरे वतन' की शूटिंग, निभाएंगी यह किरदार | sara ali khan wrap up shooting of ae watan mere watan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। एक्ट्रेस जल्द ही 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आने वाली हैं। सारा अली खान की यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

 
सारा अली खान 'ऐ वतन मेरे वतन' में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में नजर आएंगी। सारा, उषा मेहता के किरदार में नजर आएंगी। 'ऐ वतन मेरे वतन' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। इस फिल्म को कन्नन अय्यर ने निर्देशित किया है वहीं, फिल्म की कहानी दरब फारूकी ने लिखी है।
 
सारा अली खान ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें साझा कर दी हैं। सारा अली खान ने तस्वीरें साझा कर बताया कि वह बीते कई दिनों से ऐ वतन मेरे वतन के लिए नाइट शेड्यूल की शूटिंग कर रही थीं, लेकिन रविवार को उन्होंने अपने इस शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है। 
 
इस तस्वीर में एक केक भी नजर आ रहा है, जिसमें पर लिखा है इट्स रैप। साथ ही उन्होंने तस्वीर में ऐ वतन मेरे वतन भी लिखा है।
 
गौरतलब है कि उषा मेहता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सीक्रेट रेडियो ऑपरेटर थीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के दौरान अहम भूमिका निभाई थी। उषा मेहता ने सीक्रेट रेडियो सर्विस 'कांग्रेस रेडियो' की शुरुआत की थी। इस सर्विस रेडियो की मदद से उस समय वह सारी जानकारी और अन्य खबरें शेयर की जाती थीं, जिस पर उस दौरान अंग्रेजों ने पाबंदी लगा रखी थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
इस वजह से नीना गुप्ता ने इंडस्ट्री में कभी दोस्तों से नहीं मांगा काम