शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan to join vicky kaushal starrer the immortal ashwatthama
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (12:57 IST)

'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के साथ नजर आ सकती हैं सारा अली खान

'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में विक्की कौशल के साथ नजर आ सकती हैं सारा अली खान - sara ali khan to join vicky kaushal starrer the immortal ashwatthama
'उरी द ‍सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने एक बार फिर निर्देशक आदित्य धर के साथ हाथ मिलाया है। विक्की कौशल आदित्य धर की 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में नजर आने वाले हैं।

 
अब खबरें आ रही है कि इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ सारा अली खान नजर आ सकती हैं। सारा अली खान फिल्म में लीड रोल के लिए फिल्ममेकर्स की पहली पसंद मानी जा रही हैं। 
 
बताया जा रहा है कि सारा अली खान फिल्म में एकदम अलग किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। उनका किरदार एक पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगा और ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सारा अली खान ये फिल्म साइन कर लेंगी।
 
खबरों के अनुसार फिल्म में अपने कैरेक्टर में ढलने के लिए विक्की कौशल तैयारियां भी शुरू कर चुके हैं। वे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं। 
 
फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' को देश के अलग-अलग भागों में शूट करने की सोच रहे हैं, आदित्य 80-90 दिनों तक देश के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग करेंगे। इसके साथ-साथ वो ग्रीस, न्यूजीलैंड, जापान और नामीबिया में भी शूटिंग करने जाएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
राजामौली की फिल्म RRR से जुड़े आमिर खान, निभाएंगे यह खास रोल