गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan shares video singing dama dam mast qalandar
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (11:42 IST)

सारा अली खान ने मस्तीभरे अंदाज में गाया 'दमादम मस्त कलंदर', वायरल हो रहा वीडियो

Sara Ali Khan
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर दिलचस्प पोस्ट साझा करती दिखाई दे जाती है। इन दिनों सारा वेकेशन पर निकली हैं और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया है।

 
इस वीडियो में सारा 'दमादम मस्त कलंदर' गाती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने खुद की तारीफें कर डाली हैं। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में यह वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो बाद में उनके कई फैन क्लब ने भी साझा किया है। 
 
इस वीडियो में सारा एक स्टेज पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके पीछे कलाकार बैठे हैं जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा रहे हैं। वहीं सारा इस वीडियो में पूरे सुर लगाते हुए 'दमादम मस्त कलंदर' गाना गाती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में सारा इतनी मस्त है कि आंखे बंद करके सिर्फ गाए ही जा रही हैं। 
 
इस दौरान सारा ने ग्रे हाईनेट टॉप और ब्लैक जींस पहन रखी है। वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने खुद की तारीफ कर डाली। उन्होंने लिखा- 'असली टैलेंट यहां है।' सारा का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 
 
बता दें कि सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ वैकेशन पर हैं। उन्होंने गुलमर्ग से अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी दिखेंगे। 
 
ये भी पढ़ें
मां महिमा चौधरी की तरह बेहद खूबसूरत हैं बेटी अरियाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें