शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mahima chaudhary spotted with daughter ariana chaudhary photos goes viral
Written By
Last Updated : रविवार, 11 अप्रैल 2021 (12:33 IST)

मां महिमा चौधरी की तरह बेहद खूबसूरत हैं बेटी अरियाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें

मां महिमा चौधरी की तरह बेहद खूबसूरत हैं बेटी अरियाना, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें - mahima chaudhary spotted with daughter ariana chaudhary photos goes viral
90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी कई सालों से फिल्मी पर्दे से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं। हाल ही में वो अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट किया गया है जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। 
 
महिमा चौधरी अपनी बेटी के साथ जुहू में घर का कुछ सामान खरीदती दिखीं, जहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने दोनों को कैमरे में कैप्चर कर लिया। दोनों मां-बेटी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस दौरान मां और बेटी दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। 
 
फैंस अरियाना चौधरी की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मां की कार्बन कॉपी, बेहद प्यारी और खूबसूरत। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कितनी प्यारी है यह। एक अन्य यूजर ने लिखा, महिमा की मासूम बच्ची।
 
बता दें कि महिमा की साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी हुई थी। हालांकि बॉबी मुखर्जी से साल 2013 में ही अलग हो चुकी हैं और अपनी बेटी की देखभाल और परवरिश अकेली कर रही हैं। महिमा अपनी बेटी की परवरिश में कोई कमी नहीं करती हैं। 
 
पति से अलग होने के बाद एक्ट्रेस महिमा मुंबई में ही अपनी बेटी अरियाना चौधरी के साथ रहती हैं। महिमा चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सिंगल मदर होने की वजह से फिल्मों में काम करना काफी मुश्किल था। पैसे कमाने के लिए वो इवेंट्स में जाने लगीं। साथ ही रियलिटी टीवी शोज करने लगीं, जिससे उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया। 
 
महिमा चौधरी ने 1997 में फिल्म 'परदेस' से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं। उन्होंने दिल क्या करे, लज्जा, धड़कन, दीवाने, दिल है तुम्हारा, ओम जय जगदीश जैसे कई फिल्मों में काम किया। महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में नजर आई थीं।
 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट ने शेयर की बचपन की अनदेखी तस्वीरें, बताई एक दर्दभरी दास्तां