शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan revealed that she has a fake instagram account
Written By

सारा अली खान का खुलासा, इस वजह से चलाती हैं सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट

सारा अली खान का खुलासा, इस वजह से चलाती हैं सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट - sara ali khan revealed that she has a fake instagram account
सारा अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जो फैंस को काफी पसंद आया हैं। हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। 
 
सारा से जब इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वो ट्विटर पर हैं, तो उन्होंने पहले तो उन्होंने मना किया फिर कहा कहा, मैं गलत नाम से हूं, लेकिन में जल्द ही ट्विटर पर आने वाली हूं। 
 
सारा ने एक और खुलासा करते हुए अपने फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मेरा एक फेक इंस्टाग्राम अकाउंट है। जहां मैं 'हॉट मॉडल' की तस्वीरें लाइक करती हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य इंसान हूं।  
 
हाल ही में सारा ने अपनी फिल्म केदारनाथ की तैयारियों से जुड़ी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें सारा शूटिंग के दौरान कड़ी मेहनत करती नजर आई। 
 
फिल्म में सारा सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं। वहीं, इस फिल्म के बाद सारा 'सिम्बा' की रिलीज़ की तैयारी में लग जाएंगी, जिसमें वह रणवीर सिंह के ऑपोज़िट नजर आने वाली हैं।