रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanju, Munnabhai, Ranbir Kapoor, Circuit
Written By

संजू की सफलता के बाद मुन्नाभाई 3 में रणबीर कपूर बनेंगे सर्किट

संजू की सफलता के बाद मुन्नाभाई 3 में रणबीर कपूर बनेंगे सर्किट - Sanju, Munnabhai, Ranbir Kapoor, Circuit
संजू ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की है और 2018 की यह अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने पूरी विश्वसनीयता के साथ संजय दत्त का किरदार अदा किया और उनकी एक्टिंग ने फिल्म की सफलता में अहम भूमिका निभाई। 
 
अब राजकुमार हिरानी 'मुन्नाभाई' सीरिज को आगे बढ़ाते हुए इसका तीसरा भाग बनाना चाहते हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई बेहद कामयाब रहे थे। संजय दत्त को जेल हो जाने के कारण इस सीरिज का तीसरा पार्ट लंबे समय से अटका हुआ था। 
 
संजय दत्त सजा काट चुके हैं और अब हिरानी के सामने कोई अड़चन नहीं है। रणबीर कपूर का साथ भी हिरानी छोड़ना नहीं चाहते हैं इसलिए उन्होंने एक बीच का रास्ता चुना है। 
 
सूत्रों के अनुसार मुन्नाभाई तो संजय दत्त ही बनेंगे, लेकिन सर्किट के रोल में अरशद वारसी की जगह रणबीर कपूर नजर आ सकते हैं। चूंकि सर्किट सेकंड लीड का रोल होता है इसलिए इसे पॉवरफुल बनाया जाएगा। 
 
संजय दत्त और रणबीर को साथ देखना रोचक होगा। वैसे दोनों 'शमशेरा' नामक फिल्म भी साथ कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान-जैकलीन ने दबंग टूर पर अपने परफॉर्मेंस से लोगों को बनाया दीवाना