शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sanjay Datt, Comedy Film, Munnabhai 3, Rajkumar Hirani
Written By

मुन्नाभाई बाद में... पहले कॉमेडी फिल्म करूंगा

संजय दत्त
संजय दत्त ने लंबे अरसे बाद बड़े परदे पर फिल्म 'भूमि' से वापसी की थी। हालांकि उसका ज़ोनर काफी अलग था। लेकिन अब मुन्नाभाई दोबारा कॉमेडी ज़ोनर में एंट्री करने वाले हैं। जी हां, मुन्नाभाई और धमाल जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी की धूम मचा चुके संजय दत्त फिर से एक कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं। 
 
संजय दत्त और राजकुमार हिरानी काफी समय से मुन्नाभाई फ्रैंचाईज़ी की तीसरी फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। इसके बाद जब से संजय दत्त जेल से लौट कर आए हैं, तब से इस खबर ने हवा पकड़ ली है। हालांकि ऐसा कुछ होने में अब ही वक़्त है। 
 
अब संजय दत्त दूसरी कॉमेडी फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो रहे हैं। खबर है कि संजय को उनके बचपन के दोस्त बिट्टू ने एक फिल्म ऑफर की है। इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है सिर्फ इतना पता चला है कि यह एक कॉमेडी फिल्म होगी और संजय ने इसकी स्क्रिप्ट पड़ते ही हां कह दिया है। 
 
फिलहाल संजय दत्त एक रोमांटिक थ्रिलर 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' और 'तोरबाज़' की शूटिंग में लगे हुए हैं। इसके बाद ही वे कॉमेडी फिल्म पर काम करेंगे। उनके फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार रहेगा।
ये भी पढ़ें
दिशा-मानुषी को किया रिजेक्ट... करण जौहर ने दो नए स्टूडेंट्स चुने