रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sana khan celebrated her first wedding anniversary with husband anas photo viral
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (15:20 IST)

सना खान के निकाह को पूरा हुआ 1 साल, शौहर अनस सैय्यद संग तस्वीर शेयर कर जताई यह इच्छा

सना खान के निकाह को पूरा हुआ 1 साल, शौहर अनस सैय्यद संग तस्वीर शेयर कर जताई यह इच्छा - sana khan celebrated her first wedding anniversary with husband anas photo viral
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम सना खान ने अचानक एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था। शोबिज छोड़ने के कुछ दिन बाद सना खान ने मुफ्ती अनस सैय्यद से शादी रचाकर सबकों एक बार फिर चौंका दिया था।

 
सना खान अपने पति मुफ्ती अनस सैय्यद के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं। सना खान भले ही मनोरंजन जगत को अलविदा कह चुकी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपने पति संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
 
सना खान की शादी को हाल ही में 1 साल पूरा हो गया है। दोनों ने 20 नवंबर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर सना ने अपने पति अनस सैय्यद के साथ अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। इस साथ उन्होंने अपने शौहर के लिए प्यारभरा पोस्ट भी लिखा।
 
इस तस्वीर में सना खान नीले कलर का हिजाब पहने नजर आ रही हैंह। वहीं अनस व्हाइट कुर्ते पजामें में दिखाई दे रहे हैं। दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ सना ने लिखा, मैं आपके लिए वैसे ही दुआ करती हूं जैसे मैं अपने लिए करती हूं। ऐसा मैं इसलिए करती हूं क्योंकि जो भी मुझे अपने लिए चाहिए वह मुझे आपके लिए भी चाहिए। 
 
सना ने लिखा, आप मुझे खुदा के करीब लेकर जाते हैं। शादी की पहली सालगिरह खूब मुबारक हो। अनस सैय्यद मैं इस तस्वीर बैकग्राउंड के रियल होने का अब और इंतजार नहीं कर सकती, इंशा अल्लाह।
 
इस तस्वीर के बैकग्राउंड में मक्का मदीना नजर आ रहा है। इससे साफ है कि सना ने अपने शौहर संग मक्का मदीना जाने की इच्छा जाहिर की है। 
 
बता दें कि सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। सना ने लिखा था, यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।
 
ये भी पढ़ें
क्या तीसरी शादी करने की प्लानिंग कर रहे आमिर खान? इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम