रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after divorced toi kiran rao aamir khan third marriage rumors surfaced on social media
Written By
Last Modified: रविवार, 21 नवंबर 2021 (15:51 IST)

क्या तीसरी शादी करने की प्लानिंग कर रहे आमिर खान? इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम

क्या तीसरी शादी करने की प्लानिंग कर रहे आमिर खान? इस एक्ट्रेस संग जुड़ रहा नाम - after divorced toi kiran rao aamir khan third marriage rumors surfaced on social media
बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। कई सेलेब्स सात फेरे ले चुके हैं। और कई अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने की तैयारी रक रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि आमिर खान भी तीसरी शादी करने वाले हैं।

 
आमिर खान ने इसी साल अगस्त में किरण राव ने अपने तलाक की घोषणा की थी। तलाक की घोषणा के साथ आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी किरण राव हमेशा अच्छी दोस्त रहेंगी। किरण एक फिल्म निर्माता हैं और आमिर की दूसरी पत्नी हैं। 
 
आमिर ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी। कपल के 2 बच्चे आइरा और जुनैद हैं। वहीं आमिर ने पहले तलाक के बाद किरण से दिसंबर 2005 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा आजाद है। 
 
किरण राव से तलाक के बाद ऐसी चर्चा हो रही है कि आमिर खान तीसरी शादी करने की प्लानिंग में हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान अपनी शादी का ऐलान 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के बाद करेंगे। ये फिल्म अगले साल अप्रैल मे रिलीज होने जा रही है।
 
किरण राव से तलाक के बाद सोशल मीडिया पर अभिनेत्री फातिमा सना शेख को ट्रोल किया जाने लगा था। बताया जा रहा था कि फातिमा की वजह से आमिर ने किरण के साथ अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। दोनों ने दंगल और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म में साथ काम किया था।
ये भी पढ़ें
दो साल से एक ही फोन कवर का इस्तेमाल कर रहीं लारा दत्ता, फैन ने कही यह बात