रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khans hand prints added to wall of fame in saudi arabia
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (14:54 IST)

सऊदी अरब में सलमान खान को मिला खास सम्मान

सऊदी अरब में सलमान खान को मिला खास सम्मान | salman khans hand prints added to wall of fame in saudi arabia
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। खाड़ी के देशों में भाईजान का अगल ही जलवा है। सलमान इन‍ दिनों रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने रियाद गए हुए हैं। यहां एक्टर की लोकप्रियता देखने को मिली, उन्हें अलग तरीके से सम्मानित किया गया।

 
फिल्म फेस्टिवल में सलमान खान को सम्मानित करते हुए वहां के वुलावार्ड के वॉल ऑफ फेम में हाथों के निशान लिए गए। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
 
सलमान खान एक बार फिर अपने 'दबंग टूर' के जरिए दुनि‍या के कई देशों में परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। इस कॉन्सर्ट में सलमान और कई सेलेब्स लाइव परफॉर्म करते हैं। कोरोना के कारण बीते दो साल से इस कॉन्सर्ट का आयोजन नहीं हो पाया था। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान आखिरी बार अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' में नजर आए हैं वह जल्द ही टाइगर 3 और किक 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो भी करेंगे।
ये भी पढ़ें
राजकुमार हिरानी ने ताजा की 1983 विश्व कप जीत की यादें, फिल्म 83 के मेकर्स ने शेयर किया वीडियो