शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Tubelight, Sony
Written By

रिकॉर्ड तोड़ दाम में बिके सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' के म्युजिक राइट्स

सलमान खान
सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज के पहले ही एक रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म के म्युजिक राइट्स बीस करोड़ रुपये में बिकने की खबर है। इसे सोनी म्युजिक ने खरीदा है। 
 
पायरेसी के दौर में म्युजिक राइट्स के बदले इतने दाम मिलना हैरत की बात है। इतने दामों में तो कई फिल्मों के सैटेलाइट राइट्स भी नहीं बिकते। कहा जा रहा है कि फिल्म के गाने मधुर हैं और म्युजिक रिलीज होने के बाद लोकप्रिय होने के पूरे अवसर है। 
 
इंडो-चाइनीज़ प्रोजेक्ट 'ट्यूबलाइट' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं जो सलमान को लेकर एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म इस वर्ष जून में ईद पर रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
चौथे दिन 'फिल्लौरी' के कलेक्शन आए नीचे