• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan, Box Office, Hrithik Roshan
Written By

OMG : सलमान का धमाका... 1000 करोड़ रु. की डील!

सलमान खान
सुल्तान सलमान खान के सितारे बुलंदियों पर हैं। बॉक्स ऑफिस पर उनकी धूम मची हुई है। सलमान की फिल्म लगातार आय के नए रिकॉर्ड बना रही है। उनकी इस लोकप्रियता को देखते हुए एक चैनल ने सलमान से डील की है। सलमान की अगली 10 फिल्मों के बदले में उन्हें एक हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। इसमें 'ट्यूबलाइट' भी शामिल होगी जिसे कबीर खान बना रहे हैं। 
 
गौरतलब है कि सलमान ने कुछ वर्ष पहले एक चैनल से अपनी फिल्मों के सैटेलाइट्स राइट्स की डील पांच सौ करोड़ रुपये में की थी। उसी डील को नए सिरे से तैयार किया गया। 
हाल ही में रितिक रोशन ने इसी तरह की 550 करोड़ रुपये की डील साइन की है। अजय देवगन 400 करोड़ रुपये में और वरुण धवन 300 करोड़ रुपये में ऐसी डील साइन कर चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
22 जुलाई को दो महानायक अमिताभ और रजनीकांत की टक्कर