• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajanikanth, Amtiabh Bachchan, The BFG, Kabali
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (12:29 IST)

22 जुलाई को दो महानायक अमिताभ और रजनीकांत की टक्कर

रजनीकांत
ये टक्कर थोड़ी सी अधूरी जरूर है, लेकिन फिर भी टक्कर तो टक्कर है। 22 जुलाई को रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के खासे चर्चे हैं। इस फिल्म से टक्कर लेगी अमिताभ बच्चन की 'द बीएफजी'। स्टीवन स्पीलबर्ग की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। कबाली और द बीएफजी की रिलीज डेट सुल्तान के कारण बदली गई है। आखिरकार 22 जुलाई को दोनों फिल्म आमने-सामने आ गई है। दोनों फिल्म के निर्माता चाहते हैं कि ये टक्कर न हो, लेकिन अब इसे रोक पाना संभव नहीं है। 
ये भी पढ़ें
आलिया के बाद अब श्रद्धा के साथ फिल्म करेंगे शाहरुख