बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Sultan
Written By

अब मुझे जरा कम बोलना चाहिए : सलमान खान

सलमान खान
‘बलात्कार’संबंधी कथित टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरने के बाद चुप्पी साधने वाले सुपर स्टार सलमान खान ने चुटकी ली है कि अब उन्हें जरा कम बोलना चाहिए क्योंकि इन दिनों वह जो कुछ भी कहते हैं, उसकी गलत व्याख्या की जाती है।
 
एक साक्षात्कार के दौरान सलमान से उनकी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की थकाऊ शूटिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने अपनी तुलना बलात्कार पीड़ित महिला से कर डाली। उनकी इस टिप्पणी को लेकर खासा विवाद उठ खड़ा हुआ और विभिन्न क्षेत्रों से सलमान की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया आई।
 
आईफा अवॉर्ड समारोह के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में सलमान ने खुशनुमा मूड में कहा ‘‘मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि मैं जितना कम बोलूं, उतना बेहतर है।’’ 
 
सलमान से उनकी बलात्कार संबंधी टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग तथा कई राजनीतिक दलों ने माफी की मांग की है लेकिन अब तक सलमान ने माफी नहीं मांगी है।
 
इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साधने वाले सलमान आईफा में प्रस्तुति देंगे। उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ इस साल पुरस्कार के लिए नामांकनों में अग्रणी रहने वाली फिल्मों में शामिल है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
रमन राघव सहित नई फिल्मों की कैसी है बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत?